बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के पेट में छोड़ा कॉटन, लगा अस्पताल पर 55.74 लाख का जुर्माना

By: Ankur Thu, 07 Oct 2021 10:22:58

बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के पेट में छोड़ा कॉटन, लगा अस्पताल पर 55.74 लाख का जुर्माना

उत्तरप्रदेश के बरेली से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया था जहां साल 2010 में ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के पेट में कॉटन का बंडल छोड़ दिया गया था जिसकी वजह से उनका तीन बार ऑपरेशन किया गया और महिला को अक्टूबर 2010 से जनवरी 2012 तक तक इस पीड़ा का सामना करना पड़ा था। इस मामले में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने डॉक्टर एम खान हॉस्पिटल और डॉ. यास्मीन खान पर 55 लाख 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग के आदेश के अनुसार, इस राशि पर 1 नवंबर 2010 से 12 प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज भी देना होगा।


राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, लखनऊ के सदस्य राजेंद्र सिंह ने साबिहा हामिद के शिकायती वाद पर बुधवार को यह फैसला सुनाया। आयोग से मिले ब्यौरे के अनुसार, साबिहा हामिद गर्भवती थीं, जिसके लिए वह डॉ. एम. खान हॉस्पिटल गईं। वहां डॉ. यास्मीन खान ने सिजेरियन ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद उन्हें लगातार दर्द की शिकायत बनी रही। साबिहा ने अस्पताल जाकर कई बार डॉ. यास्मीन खान को दिखाया, पर वह उसका कोई इलाज नहीं कर सकीं। फिर डॉ. यास्मीन ने उन्हें मुरादाबाद के डॉ. राजीव गुप्ता के पास भेजा, लेकिन वह भी उनके रोग का इलाज नहीं कर सके। साबिहा खान ने लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में आकर अपनी जांच कराई, तब मालूम हुआ कि सिजेरियन ऑपरेशन के समय उनके पेट में कॉटन का बंडल लापरवाही से छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : पुलिस ने किया जिस्मफरोशी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, युवती समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार

# पंजाब : बाइक पर काम से घर लौट रहे पूर्व सरपंच के बेटे का तेजधार हथियारों से किया गया कत्ल

# पंजाब : गर्भवती होने पर हुआ 12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का खुलासा, 18 हफ्ते बाद खुला राज

# जांघों के जिद्दी कालेपन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 14 घरेलू उपाय

# पाकिस्तान के पासपोर्ट सबसे निचले स्थान परकी स्थिति कमजोर, जापान और सिंगापुर सबसे ताकतवर, जानें भारत की स्थिति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com